इंटरनेट डेस्क। दीपों के त्योहार दीपावली के बाद फिर से राजस्थान में मौसम में बदलाव आने वाला है। एक बार फिर से प्रदेश में बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में आज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के मुताबिक, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों के लिए बारिश हो सकती है।
वहीं आईएमडी की ओर से 26 से 29 अक्टूबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सक्रिय मौसमी प्रणालियों के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा, जिसका प्रभाव गुजरात में भी बारिश के रूप में देखा जा रहा है।
वहीं राजस्थान के अन्य शहरों में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को सीकर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
आगामी दिनों में आएगी तापमान में गिरावट
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में अब ठंड का प्रभाव बढ़ेगा। आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद अब प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड का प्रभाव बढ़ने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। कोटा और उदयपुर संभाग में होने वाली संभावित बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से किसानों को अपनी तैयार फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।
PC :livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

वेनेजुएला पर कभी भी हमला कर सकता है अमेरिका? ट्रंप ने सबसे बड़े हमलावर एयरक्राफ्ट कैरियर को भेजा, मादुरो का होगा तख्तापलट!

Foreign Currency Reserve: सोने की बदौलत विदेशी मुद्रा भंडार फिर पहुंचा 700 अरब डॉलर के पार

भूखे कोबरा ने 'निगल' लिया जिंदा सांप, स्नेक कैचर ने उल्टा लटकाया तो 'उगला', रेस्क्यू में दिखा खौफनाक मंजर

(अपडेट) स्टॉक मार्केट में मिडवेस्ट लिमिटेड की जोरदार एंट्री, मुनाफे में आईपीओ निवेशक

भारत जल्दबाजी में या दबाव में आकर व्यापार समझौते नहीं करता: पीयूष गोयल




