खेल डेस्क। दर्शकों को अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच देखने को मिलेगा। ये सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के मैच दर्शक फ्री में देख सकेंगे। दर्शक सीरीज के मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉट स्टार के अलावा दूरदर्शन स्पोर्ट्स यानी डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकेंगे। डीडी स्पोर्ट्स पर मैच देखने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
मैच देखने के लिए शर्त केवल इतनी है कि आपके पास डीडी फ्री डिश होनी चाहिए। ऐसा होने पर आप बिना किसी खर्च के आसानी से अपने घर पर बैठकर मैच देख सकते हैं। दूरदर्शन स्पोर्ट्स ने इस बात की जानकारी दी है। दूरदर्शन स्पोर्ट्स ने बताया गया है कि उनकी ओर से भी पांच मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। आज से शुरू हो रही पांच मैचों की इस सीरीज के मैच दोपहर 1:45 बजे से शुरू होंगे। आज हम आपको सीरीज के कार्यक्रम की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
इस दिन खेला जाएगा अन्तिम मैच
सीरीज का टी20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। इसी कारण पांच मैचों की ये सीरीज अक्टूबर से शुरू होकर नवंबर तक चलेगी। टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच आज कैनबरा में खेला जाएगा। दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। दो नवंबर को सीरीज का तीसरा मैच होबार्ड में होगा। 6 नवंबर को टी20 सीरीज का चौथा मैच गोल्ड कोस्ट में खेलना जाएगा। 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इसी सीरीज को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य, मुख्यमंत्री ने दिए गति बढ़ाने के निर्देश

पटाखे फोड़ना धर्म का अनिवार्य हिस्सा? सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ने पूछा सवाल, अजान पर बोले- यह तो...

खलनायकी के 'मदन चोपड़ा' : सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग से उड़ान भरता 'पायलट', हर किरदार में दमदार

Marizanne Kapp ने सेमीफाइनल में पंजा खोलकर तोड़ा Jhulan Goswami का रिकॉर्ड, बनी वर्ल्ड कप की नंबर-1 विकेट टेकर

क्लाउड सीडिंग के साथ जमीनी अभियानों से दिल्ली की हवा में सुधार: मनजिंदर सिंह सिरसा





