जयपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दो दिन पहले गौशाला संचालकों द्वारा मई-जून तक का अनुदान लंबित होने की मांग पर प्रेसवार्ता कर आंदोलन करने की चेतावनी देने को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। संभवतः भाजपा सरकार की तरह भाजपा संगठन भी पर्ची से ही चल रहा है। दो दिन पहले गौशाला संचालक मई-जून तक का अनुदान लंबित होने की मांग पर प्रेसवार्ता कर आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं और गाय माता के नाम पर वोट मांगने वाला आपका संगठन और सरकार सो रहे हैं। अब कहीं गौशाला संचालकों को ही धर्म के खिलाफ न बताने लग जाना।
वहीं जूली ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि खेड़ी बहादुर, गोविंदगढ़ (अलवर) में मासूम वकार की निर्मम हत्या प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। राजस्थान में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब मासूम भी सुरक्षित नहीं रहे। यह भाजपा सरकार की नाकामी और लचर कानून-व्यवस्था का सबसे वीभत्स उदाहरण है।
दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सज़ा दी जाए
मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सज़ा दी जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मेरी गहरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

सीएसजेएम विश्वविद्यालय की एकता दौड़ में बच्चों के अंदर दिखी देशभक्ति की भावना: कुलपति

आदिवासी मृतकों को सरकार दें 10 लाख राशि : बबलू

सिविल सर्जन करें ब्लड सेंटर्स की जांच, भेंजे रिपोर्ट : सचिव

त्रिपुरा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने की स्पीकर से मुलाकात

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी





