अगली ख़बर
Newszop

भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट से पहले Shami को मिली टीम में जगह

Send Push

खेल डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों टीमों से बाहर चल रहे शमी को घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए बंगाल की टीम में चुन लिया गया है। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर वह भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।

image

इस टीम में आकाश दीप को भी शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। 2025-26 रणजी सीजन के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल की ओर से घोषित टीम में उप कप्तान की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को दी गई है। टीम में अनुस्तूप मजूमदर, सुदीप चटर्जी और युवा बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी को भी जगह मिली है।

image

अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली टीम बंगाल की टीम आगामी रणजी ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर से करेगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बंगाल टीम उत्तराखंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। इसके बाद 25 अक्टूबर को इसी मैदान पर गुजरात से दूसरा मैच खेलेगी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास इस रणजी सत्र में शानदार प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए अपना दावा पेश करने का मौका होगा।

बंगाल की टीम इस प्रकार है
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल (उप कप्तान), सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, विशाल भाटी, एमडी शमी, आकाश दीप, सूरज सिंधु जायसवाल, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), ईशान पोरेल, सुदीप चटर्जी, सुमंत गुप्ता, सौरभ कुमार सिंह,काजी जुनैद सैफी, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता और विकास सिंह।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें