खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लम्बे समय बाद अन्तरराष्ट्रीय मैच खेलते नजर आएंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। इसी बीच विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट कर ली है, जिससे प्रशंसकों के बीच हलचल मच गई है। प्रशंसक उसे कोहली के वनडे से संन्यास से जोड़ रहे हैं।
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने एक्स के माध्यम से कहा कि आप वास्तव में तभी फेल होते हैं, जब आप हार मान लेते हैं। प्रशंसक कोहली की इस पोस्ट को उनके क्रिकेट वनडे कॅरियर को लेकर उठ रही अटकलों के जवाब के तौर पर देख रहे हैं।
इससे पहले विराट कोहली के वनडे से संन्यास को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक दावा किया है। आरसीबी के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए एक वीडियो में कहा कि विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। विराट कोहली ने अपने लंबे ब्रेक के दौरान लंदन में ट्रेनिंग की। इतना लंबा ब्रेक होने इसके बावजूद वे फिटनेस और अभ्यास को लेकर बेहद गंभीर हैं।
विराट कोहली का ऐसा रहा है वनडे कॅरियर
आपको बता दें के वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का कॅरियर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने 302 वनडे मैचों में 14181 रन बनाए है। वनडे में उनका औसत 57.88 और स्ट्राइक रेट 93 से ज्यादा है। वह वनडे में 51 शतक और 74 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है। इस साल उन्होंने सात वनडे पारियों में 275 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
गंगा-जमुनी तहजीब: वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने देव दीपावली के लिए गाय के गोबर से दीपक बनाए
जुबीन गर्ग मौत मामले में नवंबर तक चार्जशीट दाखिल करेगी एसआईटी : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
Bihar Election 2025: महागठबंधन में वीआईपी को 15 और CPI-ML को 20 सीटें मिलना तय
चुनाव आयोग ने 8 सीटों पर उपचुनावों के लिए ईवीएम और वीवीपैट का पहला रेंडमाइजेशन पूरा किया
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के कमरे में` घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया