अंता विधानसभा उपचुनाव के संबंध में अंता विधानसभा क्षेत्र की राजस्व सीमा में 9 नवंबर से 11 नवंबर तक शुष्क दिवस मनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने बताया कि वित्त (आबकारी) विभाग के आदेशानुसार 9 नवंबर शाम 6 बजे से 11 नवंबर शाम 6 बजे तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व, मतदान तिथि की शाम 6 बजे तक मतदान क्षेत्रों के बाहर 3 किलोमीटर की परिधि में शुष्क दिवस मनाया जाएगा।
इस अवधि के दौरान किसी भी होटल, रेस्टोरेंट, बार, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक या निजी स्थान पर किसी भी प्रकार की मादक शराब या इसी प्रकार की वस्तु की बिक्री, सेवा या वितरण नहीं किया जाएगा।
मतदान दिवस पर संवैधानिक अवकाश
अंता विधानसभा उपचुनाव में नरेगा श्रमिकों के लिए मंगलवार, 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु संवैधानिक अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) रोहिताश सिंह तोमर ने यह आदेश जारी किया है।
उपचुनाव के लिए पहली बार बारां पहुँचीं वसुंधरा राजे
अंता विधानसभा उपचुनाव की जंग अब ज़ोर पकड़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सोमवार शाम भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने बारां पहुँचीं। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने राजे का स्वागत किया।
मंगलवार सुबह वसुंधरा राजे ने सीसवाली में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक शुरू की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में उपचुनाव में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। इसके बाद राजे अंता में बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी।
सांसद दुष्यंत सिंह कई गाँवों का दौरा करेंगे
सांसद दुष्यंत सिंह ने सोमवार को कोयला और मांगरोल ग्रामीण मंडल के एक दर्जन गाँवों का दौरा किया और नुक्कड़ सभाओं व कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "हमने यहाँ जातिवाद की नहीं, बल्कि विकास की राजनीति की है।" दुष्यंत सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और भाजपा प्रत्याशी की जीत ही विकास के रथ को आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने रायथल, बोरदा, किशनपुरा, रायगढ़, भटवाड़ा, ईश्वरपुरा, मियाड़ा, कोयला, तिसाया और इकलेरा गांवों का दौरा किया।
भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने सोमवार को खैराली, शंकरपुरा, जगन्नाथपुरा, चुरेलिया, रतावद, बैंगना, बंगाणी, खेड़ी व श्यामपुरा आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस बीच उपचुनाव के लिए जनता से समर्थन मांगने मांगरोल पहुंची कामां (भरतपुर) विधायक नोक्सहम चौधरी ने भी सुमन के समर्थन में जनसंपर्क किया.
You may also like

उत्तर कोरिया में किसका निधन हुआ कि चीन ने जताई 'गहरी संवेदना', रो पड़े किम जोंग-उन, लोगों ने नाम तक नहीं सुना

पीडीए उपाध्यक्ष को मिला माघ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

प्रधानमंत्री करेंगे गुवाहाटी एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, ₹10,601 करोड़ के नामरूप फर्टिलाइज़र प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

'तुमने 500 जिंदगी खराब की है', पवन सिंह का खेसारी लाल यादव पर पलटवार

कोच अटेंडेंट ने की स्लीपर कोच में सेना के जवान की हत्या




