-गुरुग्राम में अनेक स्थानों पर बनाए गए घाट, उत्साह से मनाया छठ पर्व
-सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने भी की शिरकत
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पूर्वांचल का प्रमुख छठ पर्व गुरुग्राम में भी धूमधाम से मनाया गया. नहाय-खाय से शुरू हुआ छठ पर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर यानी सूर्य देव की आराधना की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी छठ पूजा में भाग लिया. छठ की तैयारियों से लेकर संपन्न होने तक छठ समितियों के साथ रहे.
मंगलवार को छठ महापर्व अंतिम दिन गुरुग्राम में धूमधाम से मनाया गया. कहीं पार्क, कहीं तालाब तो कहीं खुले में छठ घाट तैयार किये गये. उनके किनारे छठ पर्व शुरू होने से पहले ही सूपता बनाए गए थे, जिनके ईर्द-गिर्द परिवार सहित श्रद्धालुओं ने बैठकर पूजा-अर्चना की. धूप-अगरबत्ती, गन्ना और कई प्रकार के फलों से छठ मइया की पूजा-अर्चना की गई. छठ घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा भी स्थापित की गई. बच्चों की सलामती के लिए मनाया जाने वाला यह पर्व अपने आप में खास होता है. महिलाएं, पुरुष, बच्चे सज-धजकर घाटों पर पहुंचते हैं. डूबते सूर्य और उगते सूर्य को अघ्र्य देकर इस पर्व का समापन होता है. गुरुग्राम में पूर्वांचल के लाखों लोग रहते हैं. उनके यहां स्थायी आवास भी हो चुके हैं. इसलिए ज्यादातर लोग यहीं पर रहकर छठ पर्व मनाने लगे हैं. हालांकि कुछ लोग अभी भी अपने राज्य Bihar जाते हैं. यहां पूर्वांचल के लोगों द्वारा छठ पर्व को लेकर समितियां बनाई गई हैं. वे सभी तैयारियां करते हैं. छठ पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना आए, इसका विशेष ख्याल रखा जाता है. घाटों पर रोशनी से सजावट भी की गई. गुरुग्राम के कोने-कोने में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. इसलिए अब यह पर्व जिलेभर में अनेक स्थानों पर मनाया जाने लगा है. मंगलवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देने के लिए अलसुबह से ही श्रद्धालु घाटों पर पहुंचने शुरू हो गए थे. कहीं पर जमीन खोदकर घाट बनाए गए थे. कहीं पर पहले से ही पक्के घाट बने हैं. सोसायटियों में प्लास्टिक से बने बड़े-बड़े टब पानी से भरे गए. उनमें खड़े होकर श्रद्धालुओं ने छठ की रस्म पूरी की. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह पर्व समाप्त हो गया. इसके बाद सभी को छठ के खास प्रसाद का वितरण किया गया.
(Udaipur Kiran)
You may also like

चलते-फिरते 'मौत का ताबूत' क्यों बन रहीं स्लीपर बसें? सामने आया बड़ा कारण, जानकर रह जाएंगे दंग

बांग्लादेश: डेंगू से चार मौत, 2025 में मृतकों की संख्या 270 पार

मंथली एक्सपायरी स्पेशल : 30 मिनट में 350% प्रॉफिट, बस ट्रेंड के साथ रहना और निफ्टी के इस सपोर्ट लेवल पर विश्वास रखना शर्त थी

AUS vs IND T20I: Josh Hazlewood रचेंगे इतिहास, एक साथ तोड़ सकते हैं Mitchell Starc और Pat Cummins का बड़ा रिकॉर्ड

ओवैसी ने जदयू-राजद पर साधा निशाना, बोले-बिहार की जनता को जंगलराज से छुटकारा दिलाना है





