राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
हाथरस, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हाथरस में राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा में मंगलवार को मिशन शक्ति और सड़क सुरक्षा पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस विभाग ने महिला सुरक्षा और साइबर जागरूकता पर जानकारी दी, साथ ही एक भाषण प्रतियोगिता भी हुई.
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला गौतम के मार्गदर्शन में हुआ. कार्यक्रम प्रभारी और मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. राधा शर्मा तथा सड़क सुरक्षा प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छात्रों को हेल्पलाइन नंबरों और साइबर सुरक्षा के बारे में बताया. सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में योगेश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. माधवी गोयल द्वितीय और विशम्बर सिंह गोला तृतीय स्थान पर रहे. जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. सत्यप्रिया बंसल, डॉ. डी. के. तोमर, प्रो. डी. के. गौतम, डॉ. नीरज उपाध्याय और डॉ. अनुराधा अग्रवाल ने भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
उपेंद्र कुशवाहा का सारा मामला हल हो चुका है: दिलीप जायसवाल
भारत में कारों की बिक्री सितंबर में 4.4 प्रतिशत बढ़कर 3.72 लाख यूनिट्स से अधिक रही
Jaipur: सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर
बिहार में हो रहे विकास कार्य, हम देंगे इसे और गति: रेखा गुप्ता
भारत की इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग मांग 2025 के पहले नौ महीनों में 2.65 करोड़ वर्ग फुट लीजिंग के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर : रिपोर्ट