उज्जैन, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में शुक्रवार को शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में पाश्चात्य एकल गायन, पाश्चात्य समूह गायन, शास्त्रीय एकल वादन परकशन एवं शास्त्रीय एकल वादन नॉन पर्कशन, शास्त्रीय एकल नृत्य एवं समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता हुई.
पाश्चात्य एकल गायन प्रतियोगिता में शुभ्रा गोस्वामी, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंजली वर्मा, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पाश्चात्य समूह गायन प्रतियोगिता में सम्राट विक्रमादित्य विवि के दल ने प्रथम तथा शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय एकल वादन पर्कशन में हर्ष दशलानिया, सम्राट विक्रमादित्य विवि ने प्रथम तथा मुदित देवलेकर शा. माधव स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
शास्त्रीय एकल वादन नॉन पर्कशन में हर्षिता शर्मा शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय एकल नृत्य प्रतियोगिता में ऐश्वर्या शर्मा, शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने प्रथम तथा पाश्वी आचार्य, सम्राट विक्रमादित्य विवि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. लोकगीत समूह नृत्य प्रतियोगिता में सम्राट विक्रमादित्य विवि के दल ने प्रथम तथा शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दल ने द्वितीय स्थान में प्राप्त किया. कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज, प्राचार्य डॉ. प्रशांत पुराणिक एवं प्रो. उमा शर्मा ने विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए. संचालन रवि कुमार पंडोले ने किया. आभार डॉ. वर्षा अग्रवाल ने माना.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

इतिहास रचने की दहलीज पर जसप्रीत बुमराह, सिर्फ एक विकेट और जड़ देंगे अनोखी सेंचुरी, रिकॉर्ड पर निगाहें

मुसलमानों को वक्फ कानून के नाम पर गुमराह करना बंद करें, शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना

Video: कॉलेज के फंक्शन में बुरी तरह से आपस में लड़ने लगी लड़किया, खीचें एक दूसरे के बाल, झगड़ा रोकने को बुलानी पड़ी पुलिस

जयमाला कीˈ रस्म के बाद दुल्हन ने दुल्हे को दी ताबड़तोड़ गालियाँ वजह जान कर बारातियों के होश उड़ गए﹒

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हंगामा क्यों? डॉग लवर्स से ऐसे-ऐसे रिएक्शन, जरा देख तो लीजिए





