कोलकाता, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . West Bengal में अखिल Indian तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल कांग्रेस) ने Saturday को दावा किया कि मुर्शिदाबाद जिले के 11 प्रवासी मजदूरों को एक फर्जी भर्ती एजेंसी द्वारा ओमान में फंसा दिया गया था. राज्य सरकार ने इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए इन मजदूरों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित की.
तृणमूल कांग्रेस ने अपने साेशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि ये श्रमिक बेहद कठिन हालात में जगह-जगह भटकने को मजबूर हो गए थे. जब हमारी ‘मां-माटी-मानुष’ सरकार को उनकी स्थिति की जानकारी मिली तो तुरंत कदम उठाते हुए उनकी सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित की गई.
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि राज्य सरकार के सक्रिय प्रयासों के कारण अब सभी 11 मजदूर ओमान स्थित Indian दूतावास की देखरेख में हैं, जहां उन्हें भोजन और आश्रय प्रदान किया गया है. इन प्रवासी मजदूरों ने अपने परिवारों का पेट पालने के लिए विदेश का रुख किया था, लेकिन अब वे जल्द से जल्द भारत लौटने के लिए सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीद जताई, हम विदेश मंत्रालय से आग्रह करते हैं कि वह संवेदनशीलता के साथ शीघ्र कदम उठाते हुए इन मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे.
राज्य मंत्रिमंडल की ओर से 18 अगस्त को शुरू किए गए ‘श्रमश्री’ योजना के तहत बंगाल के प्रवासी श्रमिक, जो वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें सहायता दी जाती है.——-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने का सरल टोटका
धनतेरस पर मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत 43 परिवारों को मिला लाभ : डॉ विवेक चतुर्वेदी
दुर्गापुर स्टेशन पर इंटरलॉकिंग व यार्ड रिमांडलिंग कार्य से प्रभावित होगी मुरादाबाद मंडल की 6 ट्रेनें
'स्कूल किसी काम के नहीं..' सोशल मीडिया पर फूटा पिता का गुस्सा, बेटा रात के 12.30 बजे कर रहा होमवर्क
Bihar Election 2025: 'इंडिया' गठबंधन में भारी भ्रम, 9 सीटों पर सहयोगी आमने-सामने; NDA में भी टिकट विवाद