– सांसद कुशवाह ने एलएनआईपीई पहुँचकर तैयारियों का लिया जायजा
ग्वालियर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर 31 अक्टूबर ग्वालियर जिले में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी. इस दिन ग्वालियर में “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन होगा. इसी दिन सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ भी होगा. साथ ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ भी ली जायेगी. रन फॉर यूनिटी मैराथन एलएनआईपीई से शुरू होगी. रन फॉर यूनिटी में भाग लेने के लिये अब तक 4 हजार से अधिक पंजीयन हो चुके हैं.
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने गुरुवार शाम को एलएनआईपीई पहुँचकर रन फॉर यूनिटी की तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उनके साथ थे.
सांसद कुशवाह ने कहा कि सभी की भागीदारी से ग्वालियर में भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर सुव्यवस्थित ढंग से “रन फॉर यूनिटी” आयोजित की जाए. उन्होंने राष्ट्रीय एकता के उद्देश्य से हो रही मैराथन में अधिकाधिक नागरिकों, खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों सहित समाज के सभी वर्गों से भाग लेने की अपील की है. कुशवाह ने बताया कि लोह पुरुष सरदार पटेल जी की जयंती से ग्वालियर जिले में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ भी हो रहा है. यह खेल महोत्सव अटलजी की जयंती 25 दिसम्बर तक आयोजित होगा.
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला ने बताया कि सरदार पटेल जी की जयंती 31 अक्टूबर को प्रात: 7.30 बजे एलएनआईपीई ये “रन फॉर यूनिटी” मैराथन को अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाई जायेगी. मैराथन में भाग लेने जा रहे खिलाड़ी व प्रतिभागी प्रात: 6 बजे से पहुँचना शुरू हो जायेंगे और 7.15 बजे तक सभी प्रतिभागी निर्धारित स्थान पर पहुँच जायेंगे. “रन फॉर यूनिटी” एलएनआईपीई से शुरू होकर रेसकोर्स रोड, स्टेशन बजरिया, तानसेन रेसीडेंसी, आकाशवाणी तिराहा व सूर्य नमस्कार तिराहा मेला रोड होते हुए वापस एलएनआईपीई पहुँचेगी.
खेल अधिकारी बक्सला ने बताया कि रन फॉर यूनिटी मैराथन महिला व पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित होगी. दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. पहला पुरस्कार 11 हजार रुपए, द्वितीय 7 हजार व तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए का रखा गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
 - गाजियाबाद: प्रदूषण का कहर! सीजन के प्रदूषित दिनों का टूटा रेकॉर्ड, दिल्ली में मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद
 - सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती... पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की ली सलामी
 - IND vs AUS: दूसरे टी20 मैच पर भी मंडरा रहा बारिश का खतरा, इतने प्रतिशत है संभावना
 - NZ vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हुए मैट हेनरी, 24 साल के ऑलराउंडर को न्यूजीलैंड टीम में मिला मौका
 - कार के ग्लव बॉक्स में फिट हो जाएगा यह छोटा सा डिवाइस, बीच रोड आई मुसीबत से बचाएगा, जानें कैसे





