– 25 हजार लीटर शराब ड्रमों में एवं 429 पेटी शराब के साथ ही मशीनरी जब्त
ग्वालियर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के ग्वालियर जिले में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत sunday को आबकारी दल द्वारा जिले के घाटीगाँव क्षेत्र में फोरलेन के समीप एक निजी आवास में अवैध शराब निर्माण की एक फैक्ट्री पकड़ी है. इस फैक्ट्री से अंग्रेजी एवं देशी शराब के साथ ही बड़ी मात्रा में सामग्री भी जब्त की गई है. आबकारी विभाग का दल मौके पर जब्तशुदा सामग्री की गिनती एवं अन्य कार्रवाई की जा रही है.
आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के दल ने sunday को घाटीगाँव के समीप एक निजी निवास पर अवैध शराब निर्माण एवं भण्डारण की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई कर फैक्ट्री में उपलब्ध अवैध शराब एवं सामग्री जब्त करने का कार्य किया है. इस फैक्ट्री में विभिन्न ब्राण्डों के नाम से शराब का निर्माण किया जाना पाया गया है. दल द्वारा देशी व अंग्रेजी शराब जब्त करने के साथ ही शराब निर्माण के लिये उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री भी जब्त की है. दल द्वारा आबकारी अधिनियमों के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
आबकारी अधिकारी कुर्मी ने बताया कि जाँच के दौरान मौके पर 25 हजार लीटर शराब ड्रमों में जब्त की गई है. इससे लगभग 5500 पेटियां शराब तैयार हो जातीं. इसके साथ ही 232 पेटियां शराब की पकड़ी गई हैं. जिसमें रॉयल चैलेंज की 61 एवं पॉवर व्हीस्की की 171 पेटियां शामिल हैं. मौके पर चार लोगों को पकड़ा गया है. आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई निंरतर जारी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

बिहार चुनाव: राहुल गांधी 29 को करेंगे पहली रैली, महागठबंधन का घोषणापत्र कल; प्रियंका भी जल्द संभालेंगी मोर्चा

'मैं मोहनलाल का बेटा हूं तो मुझे अच्छा क्यों लगना चाहिए...' जब सुपरस्टार के बेटे प्रणव ने दिया था दो टूक जवाब

Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने कराया एक और शांति समझौता, थाईलैंड और कंबोडिया ने किए सीजफायर समझौते पर हस्ताक्षर

घी और शराब डालकर लगाई आग... गर्लफ्रेंड ने पूर्व प्रेमी संग मिलकर की हत्या, UPSC छात्र के मर्डर में सनसनीखेज खुलासा

सरकार के रुख और सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में 13% से ज्यादा की तेजी, जानें पूरा मामला





