New Delhi, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपPresident सीपी राधाकृष्णन आज एक दिवसीय दौरे पर Bihar जाएंगे. वे Bihar के सारण जिले में स्थित भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी बाबू) के पैतृक गांव सिताब दियारा में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
उपPresident सचिवालय के गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, राधाकृष्णन सिताब दियारा में लोकनायक के पैतृक आवास पर जाकर उन्हें नमन करेंगे. साथ ही जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे. वे सिताब दियारा में स्थित प्रभावती पुस्तकालय का भी दौरा करेंगे. यह पुस्तकालय लोकनायक की पत्नी प्रभावती देवी की स्मृति में स्थापित किया गया है.
सिताब दियारा देश का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक गांव है. सिताब दियारा Bihar के सारण और Uttar Pradesh के बलिया जिले की सीमा पर घाघरा और गंगा नदी के संगम के पास है. सिताब दियारा को संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थान के रूप में विशेष दर्जा प्राप्त है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच हराकर जीती सीरीज, राशिद खान ने पंजा खोलकर मचाया तहलका
पीएम धन-धान्य कृषि योजना से किसानों की आय बढ़ेगी, लाभान्वितों ने केंद्र सरकार को सराहा
जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
अमेरिका और चीन के बीच नए सिरे से छिड़ा टैरिफ युद्ध
क्या आपने कभी ट्रक के पीछे लटकते हुए` फटे हुए चप्पल देखे हैं? यह सिर्फ अंधविश्वास नहीं है, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है!