भोपाल, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार शाम को बैरसिया रोड पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। केमिकल और पेंट भरा होने से 10 से 15 फीट तक आग की लपटें उठ गईं। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, बैरसिया रोड पर शनिवार शाम करीब चार बजे केमिकल और पेंट लेकर भोपाल की तरह आ रहे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली की पूरा ट्रक आग का गोला बन गया। चालक ने ट्रक में आग लगने के बाद कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा और टीआई आशीष सप्रे भी मौके पर पहुंचे।
जिस जगह पर ट्रक में आग लगी, उसके पास ही गैस सिलेंडर से भरा ट्रक का पंचर बन रहा था। दमकलकर्मियों ने तुरंत ट्रक को हटवाया। ताकि, सिलेंडर में ब्लास्ट न हो। इसके बाद आग को बुझाने की शुरुआत की गई। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अब बहू की` घर में नहीं चलेगी मनमर्जी हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार
अगर आपकी गर्लफ्रेंड` के होंठों पर है तिल का निशान, तो जानलें उन के बारे में ये ख़ास राज़
यूपी में कपल की अश्लील हरकतें, बाजार में मच गया हंगामा
एक एसी की मरम्मत में कुत्ते और तोते का मजेदार किस्सा
पीकेएल-12 : अयान के 21 अंकों से पटना पाइरेट्स की धमाकेदार जीत, पुनेरी पल्टन 11 अंकों से परास्त