— पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज
मीरजापुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के मीरजापुर में चुनार कोतवाली क्षेत्र के पचेवरा गांव में दहेज की मांग और प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार, मंगरहा गांव निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी पुत्री 23 वर्षीय आंशी सिंह की शादी 20 अप्रैल 2025 को पचेवरा गांव निवासी अजीत सिंह के साथ की थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही अजीत सिंह और उसके परिवार वाले दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.
परिजनों के मुताबिक, लगातार प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आंशी सिंह ने बीती रात करीब 11 बजे कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर उसे कैलहट स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए बेटी को मौत के मुंह में धकेलने का आरोप लगाया.
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अजीत सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

कौन हैं महामंडलेश्वर टीना मां, जिन्होंने किन्नर अखाड़े से दिया इस्तीफा! सनातनी किन्नर अखाड़ा के गठन की घोषणा

उत्तराखंड में स्नेह राणा के घर जश्न, परिवार को भारत की बेटियों पर गर्व

PAK vs SA 1st ODI Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

NFC Recruitment 2025: 405 पदों के लिए विज्ञापन जारी, यहां देखें डिटेल्स

एआई की मदद से पुरानी तस्वीरों में पिता की मुस्कान देख इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे




