New Delhi, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian जनता पार्टी के सांसद संबित पात्रा ने तृणमूल कांग्रेस पर बंगाल में वोट चोरी करने का आरोप लगाया.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि टीएमसी के विरोधी मतदाताओं को मतदान से रोका जाता है, और जो लोग मतदान केंद्र तक पहुंचते हैं, उन्हें वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाती.
उन्होंने बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) संघ के महासचिव स्वपन मंडल के हालिया साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा कि ईवीएम मशीनों में टीएमसी को छोड़कर सभी दलों और उम्मीदवारों के बटन तथा तस्वीरें काले टेप से ढकी जाती हैं, ताकि केवल टीएमसी का बटन दबाया जा सके.
पात्रा ने डायमंड हार्बर का उदाहरण देते हुए कहा कि अभिषेक बनर्जी को मिले सात लाख से अधिक वोट स्वाभाविक नहीं थे. इनमें अवैध प्रवासियों और मृत मतदाताओं के नाम पर प्रॉक्सी वोटिंग की गई.
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि ममता बनर्जी और राहुल गांधी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर रहे हैं.
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विदेश मंत्री अनीता आनंद ने दीपावली पर शुभकामनाएं दीं
पोते ने शिफ्ट करवाई दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी,` बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..
आप भी करले इस पत्ते या फिर इसके पाउडर का` सेवन, उठते ही भागेंगे सीधे वॉशरूम
शारीरिक संबंध पर रखा गांव का नाम, अब ग्रामीण हुए` परेशान, किसी को बताओं को शर्म से लाल हो जाते हैं
प्यार के चक्कर में युवक बन गया युवती, पति-पत्नी की` तरह रहने भी लगे, लेकिन जब मोहभंग हुआ तो ..