क्वेटा/वाशिंगटन, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बलोच नेशनल मूवमेंट (बीएनएम) ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में व्हाइट हाउस के सामने जागरुकता अभियान आयोजित किया गया. कार्यकर्ताओं ने बलोचिस्तान के झारी क्षेत्र में मानवाधिकारों के उल्लंघन और वर्तमान स्थिति उजागर करने वाले पर्चे वितरित किए. इस अभियान का नेतृत्व बीएनएम अमेरिका के अध्यक्ष सामी बलोच ने किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है. झारी क्षेत्र में सेना लगातार आम लोगों पर जुल्म-ओ- सितम ढा रही है.
द बलोचिस्तान पोस्ट (पश्तो भाषा) की रिपोर्ट के अनुसार, सामी बलोच ने कहा कि बलोचिस्तान में मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है. यूक्रेनी कार्यकर्ताओं ने बलोच लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की और दुनिया भर में स्वतंत्रता और न्याय के संघर्ष पर अपने विचार साझा किए. पर्चे में भी कहा गया कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है जो बलोच और अन्य उत्पीड़ित लोगों के संसाधनों का दोहन करता है. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक और आर्थिक हितों के लिए बलोचिस्तान और राज्य के भौगोलिक महत्व को बेचता है. यही कारण है कि पश्चिमी देश पाकिस्तान के जनरलों और राजनेताओं के अपराधों पर चुप हैं.
सामी बलोच ने कहा कि यह मानवता विरोधी तमाशा अब बंद होना चाहिए. बीएनएम के पर्चे में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना लगातार बल प्रयोग कर रही है. सितंबर 2025 के मध्य में पाकिस्तानी सेना ने जहरी के बलोच क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया. इस दौरान बेगुनाह नागरिकों के खिलाफ हिंसा, जबरन बेदखली जैसे अनैतिक कृत्य किए गए. ऐसे अभियानों का उद्देश्य स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक नेताओं को दबाना और लोगों के प्रतिरोध को खत्म करना है.
पर्चे में कुछ घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है. मसलन- 17 सितंबर, 2025 को जहरी में एक ड्रोन हमले में कई लोग मारे गए. मृतकों में सनाउल्लाह, अमना, अली अकबर, लाल बीबी, मोहम्मद हसन और मोहम्मद याकूब शामिल हैं. पांच अक्टूबर, 2025 को Punjab प्रांत की सेना ने जहरी के मोला चारी क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों से गोलीबारी और बमबारी की. इस घटना में बड़ी संख्या में नागरिक और बच्चे मारे गए.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
UPI यूजर्स को मिली AI की मदद: अब पेमेंट फेल नहीं, समाधान है तैयार
भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा... दिवाली पर PM मोदी को फोन करके ट्रंप ने कर दिया बड़ा दावा, बताया पहले से कम हुई खरीद
इजराइल ने किया हमास-अल जजीरा गठजोड़ का खुलासा, कहा-आतंकवाद का प्रचार पत्रकारिता नहीं
भाजपा का सड़क मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप, उच्च स्तरीय जांच की मांग
महागठबंधन अब 'महा-लठबंधन' बन गया है : दिलीप जायसवाल