दुमका, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले में महापर्व छठ की धूम है. मुख्य तौर पर शहर के बड़ा बांध तालाब पोखरा चौक, खूंटा बांध तालाब, बड़ा बांध तालाब, रसिकपुर, दुधानी तालाब, पूसारो नदी में काफी संख्या में छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर छठघाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
श्रद्धालुओं की भक्ति भाव और आस्था देख मन भाव विभोर हो उठता है. छठ पूजा समिति ने काफी बेहतर व्यवस्था की है. तालाब स्थित छठ घाट को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है.श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कई दिन पहले से ही घाट को साफ सुथरा किया गया था.
पूरे छठ घाट और आसपास के इलाके को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है. देर रात भजन- कीर्तन एवं मेला का आयोजन होगा.इसके साथ ही उदायमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व सम्पन्न होगा . छठ घाटों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौजूद है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

Prashant Kishore: डबल वोटर ID कार्ड मामले में फंसे प्रशांत किशोर, ऐक्शन में इलेक्शन कमीशन, नोटिस की तैयारी

हमें आत्म नियंत्रण, संयम और आत्मबल प्रदान करता है छठ महापर्व व्रत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

हरदा : खाद की कोई कमी नहीं, डी.ए.पी. और यूरिया का पर्याप्त स्टॉक: उपसंचालक कास्दे

राज्य महिला आयोग की सदस्य समेत चार लाेगाें पर मुकदमा दर्ज

कोलकाता में कपड़ा कारोबारी के घर पर ईडी का छापा, दस्तावेजों की जांच





