उज्जैन, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. Chief Minister द्वारा उन्हेल में 19.02 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 131.06 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा.
जनसम्पर्क अधिकारी अरुण कुमार राठौर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. इंदर सिंह परमार करेंगे. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर, विधायक सतीश मालवीय, अन्य विधायक और ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड सम्मिलित होंगे.
कार्यक्रम में Chief Minister डॉ. यादव द्वारा 4.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय झारडा के भवन, 1.47 करोड़ रुपये की लागत से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुंडीखेड़ा के भवन, 1.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शासकीय कन्या हाई स्कूल महिदपुर के भवन, 1.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मत शासकीय कन्या हाई स्कूल सेमलिया के भवन, 0.274 करोड़ रुपये की लागत के नवीन 33/11 विद्युत उपकेंद्र करनावाद और 10 करोड रुपये की लागत से निर्मित आईटीआई तराना में 06 ट्रेड का भवन, 60 सीटर बालक छात्रावास, 01 एफ टाईप ,02 एच टाईप एवं 04 आई टाईप आवासीय गृहों का लोकार्पण किया जाएगा. साथ ही उनके द्वारा 127.63 करोड़ रुपये की लागत से इंगोरिया उन्हेल मार्ग, एस एच- 65, 2 लेन विथ पेव्हड शोल्डर निर्माण लंबाई 23.71 कि.मी., 1.26 करोड़ रुपये की लागत से विशेष निधि के अंतर्गत नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन निर्माण कार्य और 2.17 करोड रुपये की लागत से चिड़ी से रावदिया मार्ग का भूमि पूजन किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Ranji Trophy: फाइनल में पहुंचने के बाद भी कप्तान को हराया, केरल की रणजी ट्रॉफी टीम में संजू सैमसन को भी जगह
2000 साल में पहली बार यहाँ मिला दुनिया` के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत
ये हैं वो चमत्कारिक मंदिर जहां फर्श पर` सोने मात्र से प्रेग्नेंट होती हैं निसंतान महिलाएं
आज का राशिफल: जानें 11 अक्टूबर 2025 के लिए आपकी राशि का हाल
प्रधानमंत्री मोदी आज 35,440 करोड़ की कृषि योजनाओं का करेंगे उद्घाटन