New Delhi, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में आज तेजी नजर आ रही है. आज इस चमकीली धातु की कीमत में 2,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक की उछाल दर्ज की गई है. इस तेजी के कारण देश के अलग अलग सर्राफा बाजारों में चांदी 1,54,100 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,68,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है. चेन्नई और हैदराबाद मे चांदी लगातार सबसे ऊंची कीमत पर बिक रही है.
दिल्ली में आज चांदी की कीमत उछल कर 1,54,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 1,54,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. वहीं, बेंगलुरु में चांदी 1,55,100 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 1,54,400 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है.
देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत अभी भी चेन्नई और हैदराबाद में है, जहां ये चमकीली धातु 1,68,100 रुपये के स्तर पर बनी हुई है. चेन्नई और हैदराबाद में चांदी पिछले 20 दिन के दौरान लगभग 40 हजार रुपये सस्ती हो चुकी है. इन दोनों शहरों में 15 अक्टूबर को चांदी 2,07,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही थी, लेकिन अब इन दोनों शहरों में इसकी कीमत में 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव अपने उच्च स्तर से करीब 0.22 प्रतिशत गिर कर आज 47.54 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार की गिरावट का असर घरेलू सर्राफा बाजार में भी चांदी की कीमत में आई गिरावट के रूप में सामने आया है. दूसरी ओर घरेलू सर्राफा बाजार में शादी का सीजन शुरू हो जाने के कारण चांदी की मांग में तेजी आई है. इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी के सस्ता होने के बावजूद घरेलू बाजार में चांदी की कीमत में इस सप्ताह तेजी का रुख नजर आने लगा है.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like

बिहार चुनाव: डीजीपी ने वोटरों से निडरता से हथियार की तरह मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की

आईएसआई ने क्यों करवाया मुंबई हमला? पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी के प्रवक्ता का बहुत बड़ा दावा

राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का जवाब- हर बार झूठ का बम फुस्स हो जाता है

Kerala: कलयुगी मां, बॉयफ्रेंड से करवाया बेटी का बार बार रेप, शराब पीने को किया मजबूर, अब हुआ ऐसा की...

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी बांह पर बनवाई विश्व कप ट्रॉफी की 'टैटू'




