वाराणसी,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के काशी विभाग के पूर्व विभाग संघचालक एवं विश्व संवाद केन्द्र, काशी न्यास के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बिशन किशोर का Saturday को निधन हो गया. 88 वर्षीय प्रो. बिशन किशोर लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे.
पिछले 15 दिन से उनका इलाज बीएचयू आईसीयू में हो रहा था. विश्व संवाद केन्द्र के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि बीएचयू आईआईटी प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त बिशन किशाोर संघ के अनुषांगिक संगठन विज्ञान भारती के संस्थापक सदस्य भी रहे. वे समाज सेवा में विशेष रूचि रखते थे. चितईपुर के मणिनगर स्थित आवास पर उनका देखरेख पौत्र अभिनव (ज्येष्ठ दिवंगत पुत्र राजीव के पुत्र) एवं पुत्र दीपक कर रहे थे. उनकी अन्तिम यात्रा उनके आवास से देर शाम हरिश्चंद्र घाट के लिए प्रस्थान करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव