– Chief Minister डॉ. यादव से सिंगापुर के काउंसल जनरल चियोंग मिंग फूंग ने की सौजन्य भेंट
भोपाल, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्लोबल स्किल पार्क जैसे प्रोजेक्ट Madhya Pradesh और सिंगापुर द्वारा क्षमता निर्माण तथा युवा सशक्तिकरण के लिए किए गए संयुक्त प्रयासों का सफल उदाहरण है. सिंगापुर की तकनीक, शिक्षा-स्किल्स, विशेषज्ञता और Madhya Pradesh की औद्योगिक क्षमता व संसाधन, परस्पर विकास, नवाचार और स्थिरता को प्रोत्साहित करने में सक्षम है. राज्य सरकार द्विपक्षीय परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से हरसंभव नीति, सहयोग और निवेशकों को त्वरित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह बात Chief Minister डॉ. यादव ने बुधवार को सिंगापुर के काउंसल जनरल चियोंग मिंग फूंग से भोपाल में Chief Minister निवास स्थित समत्व भवन में चर्चा के दौरान कही. Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि Madhya Pradesh, सिंगापुर के साथ इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग, अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता, ग्रीन टेक्नोलॉजी, स्मार्ट सिटी सॉल्युशन्स, स्किल डेवलपमेंट सहित निवेश और शिक्षा के क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ाते हुए गतिविधियों का विस्तार करेगा.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
सीन विलियम्स को जिम्बाब्वे टी20 टीम से रिलीज किया गया
कटवा की दुर्गा पूजा में स्वर्ण जयंती का जश्न, अंदरमहल में सजी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा
सीएम भूपेंद्र पटेल ने 8 महानगर पालिकाओं तथा 16 नगर पालिकाओं को 'निर्मल गुजरात अवॉर्ड्स' वितरित किए
रात में दिल्ली की ये 5` जगहें नहीं देखी तो क्या देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध
मेष राशि वाले सावधान! 27 सितंबर को नवरात्रि के छठे दिन क्या होगा आपके साथ कुछ ऐसा जो बदल देगा आपकी किस्मत?