औरैया, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड स्थित बिरिया भट्ठा के पास sunday की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने एम्बुलेंस में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रदीप पुत्र मनोहर तिवारी निवासी उन्नाव, रामादेवी हॉस्पिटल कानपुर में एम्बुलेंस चालक थे. sunday की शाम करीब 8 बजे वे मरीज को दिबियापुर छोड़कर वापस कानपुर लौट रहे थे. जैसे ही उनकी एम्बुलेंस बिरिया भट्ठा के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रही बोलेरो पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पिकअप चालक को गंभीर हालत में चिचौली अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चालक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
हादसे के चलते कुछ समय के लिए सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया. परिजनों को हादसे की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
अब मैथ्स में भी मिलेंगे पूरे नंबर! AI ने बदला गणित सीखने का तरीका, जैसा स्टूडेंट वैसी टीचिंग
लाहौल में ताजा बर्फबारी, कुल्लू में बारिश से ठंड की दस्तक
Health Tips: सुबह सुबह चबा लेंगे कढ़ी पत्ते तो मिलेंगे ढ़ेरो फायदे, जाने अभी
धड़ाम हुई iPhone 16 Pro Max की कीमत, यहां से खरीदें ₹55,000 तक सस्ता
पहला वर्ल्ड कप जीतने वाले क्रिकेटर बर्नार्ड जूलियन ने दुनिया को अलविदा कहा