जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के दौरान भाजपा परिवार पहले से अधिक एकजुट होकर मैदान में उतरेगा. पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अब वे पुनः भाजपा परिवार में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपनी नाराज़गी समाप्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन की विजय सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ जनता के बीच जाने का संकल्प व्यक्त किया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्वयं रामपाल मेघवाल को मिठाई खिलाकर और उनका स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा एक परिवार है, यहां मनभेद नहीं मतभेद होते हैं. रामपाल का पुनः स्वागत है. हम सब मिलकर अंता उपचुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेंगे.
पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने कहा कि अंता उपचुनाव में मैंने आपसी मनमुटाव के चलते निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दर्ज किया था, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी के मार्गदर्शन और उदारता से प्रेरित होकर मैं नामांकन वापस ले रहा हूं और मैंने भाजपा परिवार में पुनः वापसी का निर्णय किया है. हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन की भारी मतों से विजय सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, ओमप्रकाश भडाणा, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक तथा जयपुर शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने रामपाल मेघवाल को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा परिवार में फिर से शामिल किया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

क्या धर्म की वजह से नहीं हुआ इंडिया ए में सरफराज खान का चयन? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने सब साफ कर दिया

वनडे सीरीज : कप्तान हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को संकट से निकाला, न्यूजीलैंड को 224 रन का लक्ष्य

अंता उपचुनाव से पहले BJP को बड़ी राहत, निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने नामांकन वापस लिया, जानिए क्यों

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी को जयंती पर किया नमन

सीना फट गया पैर की खाल उधड़ी मोबाइल पर बात करते` हुए नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत




