जयपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). जिला पुलिस कोटपूतली-बहरोड़ ने संगठित अपराधों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने ₹25,000 के ईनामी गैंगस्टर और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय शूटर अभिषेक उर्फ बटार को गिरफ्तार किया है. पुलिस से बचने के लिए वह घाघरा-लूगड़ी पहनकर महिला के वेश में भागने की कोशिश कर रहा था.
एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि कोटपूतली थाने के एक गंभीर मामले में वांछित यह कुख्यात अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिए वेश बदलकर बहरोड़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस की क्यूआरटी टीमों ने सटीक आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभिषेक उर्फ बटार के कब्जे से तीन देशी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक अतिरिक्त मैगज़ीन सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए हैं.
एसपी बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक उर्फ बटार पुत्र पप्पू राम गुर्जर (21), निवासी मोलाहेड़ा, थाना पनियाला का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अब बहरोड़ थाना पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में नया मामला दर्ज किया है.
इस अहम कार्रवाई में क्यूआरटी कोटपूतली के कांस्टेबल मनोज कुमार और क्यूआरटी बहरोड़ के कांस्टेबल बलदेव की विशेष भूमिका रही. उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली.
You may also like
भगवान विश्वकर्मा सभी कारीगरों और श्रमिकों के प्रेरणास्रोत : तरुणप्रीत सिंह सोंद
पंजाब : मोगा पुलिस ने दो बाइक सवार युवकों को 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया
महिला विश्व कप: गार्डनर और एनाबेल के बीच 180 रन की साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया
8वां वेतन आयोग: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी और मिलेगा 6 लाख का एरियर?
भारत की चिप क्रांति के अहम कदम: दस परियोजनाएं, बढ़ते हुए डिजाइन नवाचार और 2 एनएम प्रौद्योगिकी के लिए राह