हरिद्वार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जल लेकर लौट रही एक कांवड़िया युवती की अचानक तबियत खराब हो गई। जिसको उपचार के लिए रुड़की अस्पताल भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान कांवड़िया की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सूचना दे दी हैं।
पुलिस विभाग के अनुसार, जिया उम्र 22 वर्ष पुत्री सोनित निवासी बक्सर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश हरिद्वार से गंगा जल लेकर वापस लौट रही थी। जैसे ही वह धनौरी में एनआईसी इंटर कॉलेज के पास पहुंची तो अचानक से उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसको तत्काल एम्बुलेंस की मदद से रुड़की अस्पताल भिजवाया और परिजनों को सूचना दी गई। जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई है। मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे गए हैं। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बिहार : वैशाली के किसानों के लिए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' वरदान
कहीं तगड़ी सैलरी, तो कहीं भर-भरकर मिलती छुट्टियां...US या यूरोप, वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए बेस्ट कौन?
चुनाव आते ही बदनामी का खेल खेलते हैं...उद्धव ठाकरे पर शिंदे का तंज, मैं सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ
मोहानलाल की विशेष उपस्थिति के साथ 'भा भा बा' का भव्य डांस नंबर
'काली बीवी नहीं चाहिए', शादी के 25 साल बाद पति ने बीवी के साथ 2 बच्चों को भी छोड़ा