रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी स्थित श्रेष्ठ ज्वेलर्स नाम की दुकान से चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। घटना शुक्रवार की देर रात की है। घटना में आठ से अधिक चोर इस वारदात में शामिल थे। उन्होंने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए गैस कटर से दुकान का शटर काट दिया और अंदर प्रवेश कर गए।
दुकान मालिक को इस चोरी का पता शनिवार को चला। दुकान मालिक के अनुसार चोरों ने दुकान से पांच लाख रुपये से अधिक के गहने चुराए हैं। हालांकि इस घटना में एक राहत की बात यह रही कि चोर दुकान के अंदर रखी तिजोरी को काटने में असफल रहे। चोरों ने तिजोरी को काटने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर वे केवल बाहर रखे गहनों पर ही हाथ साफ कर के फरार हो गए। अगर वे तिजोरी काटने में कामयाब हो जाते, तो काफी नुकसान होता। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
जींद : तीन संदिग्ध युवक चोरीशुदा दो मोबाइलों के साथ गिरफ्तार
सोनीपत: दिव्यांग मोहित की एक टंगी दंडवत कांवड़ यात्रा बनी प्रेरक
अनूपपुर में सामने आया डिजिटल अरेस्ट का मामला, आठ साल में कभी सीबीआई तो कभी वकील बनकर व्यापारी से ठगे 45 लाख
प्रधानमंत्री ने कच्छ की सुंदरता को बढ़ावा देने के टीवीएस मोटर के प्रयासों को सराहा
आईसीएमआर ने तैयार किया मलेरिया से बचाव का स्वदेशी टीका, जल्द शुरू होगा निर्माण