बागपत, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . बागपत विकास भवन में तैनात सहायक विकास अधिकारी सुधीर गुप्ता की Saturday को अपने आवास पर हृदय गति रुकने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके परिवार जनों को बुलाकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुधीर गुप्ता मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले थे. बागपत में किराए के कमरे में रह रहे थे. विकास भवन बागपत में वह (एडीओ) सहायक विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे. जानकारी मिली है कि वह Saturday को अपने कमरे में मौजूद थे, तभी उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ. कुछ ही पलाें में उनकी तबीयत खराब हो गई. आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई. पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुधीर गुप्ता के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा धवल गुप्ता है.
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like

जर्मनी जा रही नेपाली महिला को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया, वापस काठमांडू भेजा, बड़ी वजह आई सामने

IND w vs SA w Final Toss Timing: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल का टॉस कितने बजे होगा? यहां जान लीजिए

दिल्ली में लाइफ सर्टिफिकेट के नाम पर जालसाजों ने ठगे 4 लाख, बुजुर्ग महिला को भी लगाया चूना

प्रधानमंत्री सोमवार को करेंगे 'एमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025' का उद्घाटन

दुनिया भर से 1500 धावकों के साथ कश्मीर मैराथन 2.0 आयोजित




