अगली ख़बर
Newszop

भाजपा ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, राघोपुर से सतीश यादव को टिकट

Send Push

image

image

New Delhi, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .

Bihar विधानसभा चुनाव के लिए Indian जनता पार्टी ने बुधवार देर रात अपने उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी. इसमें 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इसी के साथ भाजपा ने अपनी सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इसमें 12 महिलाएं शामिल हैं.

बुधवार देर रात Indian जनता पार्टी के महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूची के मुताबिक केन्द्रीय चुनाव समिति ने Bihar में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 18 नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. राघोपुर से राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव के सामने सतीश यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.

सूची के मुताबिक रामनगर से नंद किशोर राम, नरकटियागंज से संजय पांडेय, बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनय Biharी, हरिसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान, कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह के नाम शामिल है.

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची में 71, दूसरी लिस्ट में 12 और तीसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों की घोषणा की. आज दोपहर को जारी दूसरी सूची में भाजपा ने मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मैदान में उतारा. इसके साथ भाजपा ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया है. वे पहले प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से जुड़े थे.

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें