अयोध्या, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रदेश के संसदीय कार्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने आश्वस्त किया कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान लिए सरकार गंभीर है और वह स्वयं पेंशन समेत आयुष्मान कार्ड और अन्य मुद्दे जो यहां उन्हें ज्ञापन के रूप में सौंपे गए हैं इस पर Chief Minister से बात करके समाधान का करने का प्रयास करेंगे . उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनने में कोई समस्या आ रही है तो उसका निराकरण शीघ्र कराया जाएगा l
सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शुक्रवार काे अयोध्या में जानकी महल ट्रस्ट स्थित सभागार में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे . उन्होंने कहा कि Uttar Pradesh आबादी के दृष्टिकोण से देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां समस्याएं और चुनौतियां भी उसी के अनुरूप हैं l उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में Uttar Pradesh की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने व्यापक सुधार किए हैं . गंभीर बीमारियों के उपचार ऑपरेशन समेत अन्य चिकित्सीय सुविधा व्यापक पैमाने पर जनता को मिल रही हैं. राज्य मंत्री ने कहा कि जिन जनपदों में पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनने में दिक्कत आ रही है उसका त्वरित समाधान कराया जाएगा इस अवसर पर अयोध्या में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड न बनने की समस्या का उल्लेख किया गया जिस पर उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि इस समस्या का समाधान तुरंत किया जाए.
प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए राम जजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम जन्मभूमि के ऐतिहासिक आंदोलन और मंदिर निर्माण के गौरवशाली यात्रा के विभिन्न चरणों में मीडिया ने बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभाई है. राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के दौरान मीडिया ने आंदोलनकारी के लंबे संघर्ष को देखा है और प्रमुखता से समाचार पत्रों में जगह मिली. इसी का परिणाम है कि आन्दोलन जन आन्दोलन बन गया. जन्मभूमि में शिलान्यास से लेकर राम के भव्य मंदिर निर्माण के अलग-अलग चरणों को भी मीडिया ने अपनी लेखनी को जनता तक समाज तक पहुंचाया और यह मीडिया का ही योगदान है कि देश के कोने-कोने से ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं . राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर अब तक छह करोड़ से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन यहां कर चुके हैं और अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से आने वालों का तांता लगा रहता है. उन्होंने मंदिर के विभिन्न आयामों का भी बारीकी से विवरण इस सम्मेलन में रखा और 25 नवंबर को धर्म ध्वज स्थापना के होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 125 फीट ऊंची धर्म ध्वज के स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं .
एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि जनता की समस्याओं और समाज को समझना है तो वह पत्रकार भाइयों को अपना मित्र बना लीजिए . इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने पत्रकारों की पेंशन ,चिकित्सा सुविधा, आयुष्मान योजना और कोविड काल में दिवंगत हुए पत्रकारों के आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक मदद समेत 8 सूत्रीय मांगो का उल्लेख करते हुए सरकार से कहा है कि इन मुद्दों पर सरकार उदारता पूर्वक निर्णय ले. इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश महामंत्री देवराज सिंह ने महासचिव की रपट का उल्लेख किया और लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने उपस्थित सभी महानुभाव और प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में आए यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस सम्मेलन में अयोध्या गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह, अयोध्या के पूर्व सांसद निर्मल खत्री, आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय सचिव के विश्वदेव राव ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रजत मिश्रा ,यूपीडब्ल्यूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकृष्ण अरोड़ा ,सुमन गुप्ता, विजय त्रिपाठी,अविनाश शुक्ला,अनिल त्रिपाठी ,पवन पांडेय,मुकुल मिश्रा,महिमा तिवारी,नीलम सिंह,गंगेश मिश्रा,उग्रसेन मिश्रा,सूर्यनारायण सिंह,प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like

नागरहोल और बांदीपुर वाइल्ड लाइफ रिजर्व में टूरिस्टों की एंट्री बंद, बाघों से हमले के बाद कर्नाटक सरकार ने किया फैसला

गजब है! ऐप से किराए पर बाइक लेकर करते थे लूट, चोंरो की नींजा टेक्नीक जानकर दिमाग भन्ना जाएगा

इन चार शेयरों ने छह महीने में कर दिया निवेशकों को मालामाल, देखिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

आर्मेनिया पर अजरबैजान की जीत कश्मीरियों के लिए उम्मीद... अजरबैजानी राष्ट्रपति के साथ शहबाज ने उगला जहर, साथ थे मुनीर

Grammy Nominations 2026 की लिस्ट से क्यों गायब है Taylor Swift का नाम? केंड्रिक लैमर को सबसे अधिक 9 नॉमिनेशन





