New Delhi, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के उस आदेश का स्वागत किया है, जिसमें संस्थागत क्षेत्रों से आवारा कुत्तों को निर्धारित शेल्टर्स में स्थानांतरित करने को कहा गया है. न्यायालय ने स्कूलों, अस्पतालों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताई थी.
महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं पर की गई टिप्पणियां समयोचित हैं और जनसुरक्षा के हित में हैं. कुत्तों को निर्धारित शेल्टरों में स्थानांतरित करने का निर्देश नागरिकों की सुरक्षा और पशु कल्याण दोनों के बीच संतुलन स्थापित करने वाला एक मानवीय कदम है. उन्होंने कहा है दिल्ली नगर निगम न्यायालय के इन निर्देशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा.
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नगर निगम पशु कल्याण संगठनों और संबंधित विभागों के साथ समन्वय बढ़ाएगा ताकि शहर में सुविधायुक्त शेल्टर गृहों का निर्माण और रख-रखाव सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य दिल्ली को एक सुरक्षित, संवेदनशील और सुव्यवस्थित शहर बनाए रखना है, जहाँ नागरिकों और पशुओं दोनों का कल्याण सुनिश्चित हो.
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like

New VISA Law Of Trump: इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों को नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा!, डोनाल्ड ट्रंप का एक और अजब-गजब फैसला

जब महिलाˈ करे ये इशारे तो समझिये आपसे करने लगी है प्यार कहना चाहती है दिल की बात﹒

पोस्ट ऑफिस जाने की झंझट से मिलेगी छुट्टी, अब डाक विभाग की वैन आएगी घर, ले जाएगी पार्सल

Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल ने अब दे दी है इसकी स्वीकृति, प्रदेश के आठ लाख से अधिक किसानों को मिलेगी राहत

जोकोविच ने तोड़ा सेमीफाइनल का जादू, एथेंस टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे





