अगली ख़बर
Newszop

मण्डलायुक्त ने धान खरीद की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक, एक नवम्बर से शुरू होगी धान की खरीद

Send Push

–Prayagraj मण्डल में धान खरीद का लक्ष्य 5,26,000 मीट्रिक टन–Prayagraj मण्डल में धान खरीद के लिए 06 क्रय एजेंसिया चयनित

Prayagraj, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में 01 नवम्बर से शुरू हो रहे धान खरीद की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की. जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

सम्भागीय खाद्य नियंत्रक-मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बताया कि मण्डल में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीद का कुल लक्ष्य 5,26,000 मीट्रिक टन निर्धारित किया गया है. जिसमें जनपद Prayagraj के लिए 2,73,000 मी0टन, कौशाम्बी के लिए 60,000 मी0टन, फतेहपुर के लिए 1,00,000 मी0 टन एवं प्रतापगढ़ के लिए 93,000 मी.टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मण्डल में धान खरीद के लिए 06 क्रय एजेंसिया चयनित की गयी है, जिनमें खाद्यय विभाग, पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू, मण्डी समिति एवं Indian खाद्यय निगम है. मण्डल में कुल 313 क्रय केन्द निर्धारित किए गए है, जिसमें Prayagraj में 145, कौशाम्बी में 40, फतेहपुर में 57 एवं प्रतापगढ़ में 71 क्रय केन्द्र है.

मण्डलायुक्त ने धान क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है. उन्होंने सभी सम्बंधित अपर जिलाधिकारियों एवं डिप्टी आरएमओ को क्रय केन्द्रों का भ्रमण कर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. कहा कि मण्डल के जनपदों के लिए धान खरीद का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसको शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें. धान क्रय केन्द्रों पर सभी तैयारियों के साथ-साथ किसानों का समय से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाये. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों का सत्यापन भी समय से पूर्ण कर लिया जाये.

मण्डलायुक्त ने कहा कि धान को बेचने में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पीने के पानी, साफ-सफाई, बोरे की उपलब्धता सहित अन्य जो भी आवश्यक संसाधन आवश्यक है, उनकों पहले से ही सुनिश्चित करा लिया जाये. मण्डलायुक्त ने क्रय एजेंसियों एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष धान खरीद में यदि किसी केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या हुई रही हो, तो उसका संज्ञान लेते हुए सुनिश्चित किया जाये कि इस वर्ष क्रय केन्द्र पर उस समस्या की पुनरावृत्ति न होने पाये. इस अवसर पर मण्डल के जिलाें के सम्बंधित अपर जिलाधिकारी, जनपदों के डिप्टी आरएमओ तथा क्रय एजेंसियों के अधिकारीगण उपस्थित रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें