लखनऊ,12 नवंबर (Udaipur Kiran) . घुमंतू जनजाति परिषद ने Uttar Pradesh के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण से मिलकर धांगर व मुसहर जाति समाज के लोगों को शौचालय, आवास, राशन, जाती प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है. मंत्री ने कुशीनगर जनपद से आये घुमंतू जनजाति परिषद के प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि धांगर व मुसहर समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा.
घुमंतू जनजाति परिषद के अवध व गोरक्ष के संयुक्त प्रांत प्रमुख राजेश कुमार ने बुधवार (Udaipur Kiran) को बताया कि स्वतंत्रता के संघर्ष में घुमंतू जातियों की बड़ी सहभागिता रही है. वहीं दूसरी ओर धर्म व संस्कृति को पुष्ट करने में इनकी महती भूमिका रही है. अंग्रेजों ने देश व समाज की रक्षा के लिए बलिदान देने वाली पुरूषार्थी समाज को अपराधी घोषित कर नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया.
राजेश कुमार ने कहा कि अब प्रदेश व केन्द्र की Indian जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने इनके बारे में काम करना शुरू किया है. यह समाज एक स्थान पर नहीं रहता है, इसलिए वह शिक्षा से वंचित हैं. इनके पास पहचान का संकट है. इनके आधार कार्ड नहीं हैं. आवास की सुविधा नहीं है.—————–
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

आर्यन खान के बर्थडे पर राघव जुयाल ने दिखाया अनदेखा वीडियो, शाहरुख खान के बेटे को 'परवेज' ने कहा- तुम नंबर 1 हो

50 लाख की चोरी के आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों ने काटा बवाल तो 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, जांच के आदेश

महमूदुल हसन जॉय का शतक, आयरलैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर बांग्लादेश

औलाद पर निर्भरˈ मत रहना, समय रहते अपने बुढ़ापे का इंतज़ाम कर लेना﹒

गुजरात : 'कैंसर से डरें नहीं', जीसीआरआई में 50,000 से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग





