बिजनी (Assam), 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam के बिजनी में आयोजित ऐतिहासिक रोजादिनिया श्री लक्ष्मी पूजा और मेला इस वर्ष अपने 134वें वर्ष में प्रवेश कर गया. परंपरानुसार इस बार भी भव्य रूप में आयोजित इस पूजा में हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए और माता लक्ष्मी के दर्शन कर समृद्धि की कामना की.
पूजा स्थल पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ लोक-संस्कृति और सामुदायिक सौहार्द का अद्भुत समन्वय देखने को मिला. यह मेला आगामी 19 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें राज्यभर से श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होंगे.
Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि ऐसी ऐतिहासिक परंपराओं का संरक्षण और प्रचार अगली पीढ़ियों तक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में पहुंचाना हम सबका दायित्व है. उन्होंने कहा, “एक सदी से अधिक की यह परंपरा, पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती रही है.”
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
1 सीजन में 22 विकेट और अगले में बेंच पर बैठा दिया... SRH ने उमरान मलिक का दिल चूर-चूर कर दिया!
बिहार चुनाव: भाजपा के बाद भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, 18 उम्मीदवारों को मिला टिकट
टाटा एयरलाइंस से एयर इंडिया तक का सफर, 1932 में भरी थी पहली उड़ान
धनतेरस की कहानी: समुद्र मंथन के दौरान कैसे प्रकट हुए भगवान धनवंतरि ? एक क्लिक में पढ़े सतयुग की ये पौराणिक कथा
सेनाध्यक्ष ने याद किए सोमालिया के दिन, जहां वह युवा मेजर के रूप में तैनात थे