देहरादून, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आरएसएस का शताब्दी शंखनाद आज सुभाष नगर की सुभाष बस्ती में गूंजा. शताब्दी वर्ष और विजय दशमी कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. समारोह में समाज के हर वर्ग ने भागीदारी निभाई.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सतेंद्र व महानगर कार्यावाह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शस्त्र पूजन कर शुभारंभ किया. कार्यक्रम मे मुख्य आकर्षण 75 वर्ष की आयु से 5 वर्ष के स्वयंसेवक रहे, जिन्होंने कार्यक्रम मे शरीरिक कार्यक्रम मे भाग लिया. मुख्य वक्ता सतेंद्र ने संघ के 100 वर्षों की यात्रा के बारे में सभी स्वयंसेवकों को बताया.
उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार का जीवन परिचय दिया. कहां कि संघ की स्थापना से लेकर 1940 तक संघ को देश के हर प्रांत तक पहुंचा. गुरुजी के विषय में उन्होंने विस्तार से बताया.
उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान कर कहा संघ का कार्य और गति से करना है व सबको मिलकर कंधे से कंधे मिलाकर चलना है. उन्होंने पांच परिवर्तन की बात भी की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं सुभाष नगर में रहने वाले प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे.
दक्षिणी महानगर प्रचार प्रमुख मनीष बागड़ी ने बताया कि आज महानगर दक्षिण में कुल 37 कार्यक्रम हुए हैं, जिसमें राम नगर में पांच, केदार नगर में पांच, महाराणा प्रताप नगर में चार, सुभाष नगर में तीन, शिवाजी नगर में पांच, प्रेमनगर में तीन, विवेकानंद नगर में दो, गुरुरामराय नगर में चार, लक्ष्मण नगर में तीन, जगरनाथ नगर में एक तथा मानक सिद्ध नगर में दो कार्यक्रम हुए हैं. अब तक कुल महानगर में 74 कार्यक्रम हो चुके हैं
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
PM Modi ने अब राजस्थान को दे दी है ये नई सौगात, सीएम ने दिया धन्यवाद
Post Office Scheme- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर मिल रहा हैं भारी ब्याज, जानिए पूरी डिटेल्स
एफआईआई का बड़ा दांव, इस ईवी स्टॉक में 300% हिस्सेदारी बढ़ाई, शेयर प्राइस 4 माह में ही दोगुना हुआ
Driving Skills- अगर आप ड्राइविंग की ये स्किल्स जान लेंगे तो बन जाएंगे हेवी ड्राइवर, जानिए इनके बारे में
जगह बदली, इवेंट बदली... लेकिन भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं बदली विवाद की तस्वीर