दुमका, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया. प्रशिक्षु आईएस के नेतृत्व में बस स्टैड रोड में अभियान चलाया गया. जेसीबी के जरिए जिला प्रशासन ने सड़क के दोनों किनारे बने अवैध दुकानों हटाया और दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी. इस दौरान प्रशासन ने कई दुकानदारों को जुर्माना भी लगाया. हालांकि कार्रवाई के दौरान लोगों ने अपनी जगह तोड़े जाने का विरोध भी किया.
दुकानदारों और प्रशासन में हल्की नोंक-झोंक भी हुई. प्रशासन की मानें तो लगातार जाम से निजात दिलाने और शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए यह कार्रवाई की गई है. टीम में परिवहन विभाग, नगर पर्षद, सीओ सदर और नगर थाना पुलिस बल मौजूद रही.
इस अवसर पर सीओ अमर कुमार ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

गूगल पेश कर रहा एक नया स्किलिंग प्रोग्राम, भारतीय स्टार्टअप्स को बनाएगा सशक्त

'पेद्दी' के पहले गाने 'चिकिरी' का प्रोमो जारी, बैठकर खास अंदाज में डांस करते नजर आए राम चरण

फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की रिलीज डेट में बदलाव, जानें कब होगी सिनेमाघरों में दस्तक!

बिना ATMˈ कार्ड के भी निकलवा सकते है कैश अपना ले ये टिप्स﹒

इंटरनेट नहीं, स्मार्टफोन भी नहीं? अब सिर्फ एक मिस कॉल से सेकंडों में जानें अपना PF बैलेंस




