मथुरा, 23 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . जिला कारागार में आज भाई दूज के अवसर पर बंदियों की बहनों का सैलाब दिनभर उमड़ता रहा. सुबह से ही बहनों की जेल गेट पर भीड़ लगने लगी थी. जेल प्रशासन द्वारा तिलक करने आई बहनों के लिए टेंट और पानी की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. बहनों को उनके भाइयों से ग्रुप में मुलाकात कराई. जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रखा था.
गुरूवार को भाई दूज पर अपने भाई के माथे पर तिलक करने के लिए सुबह से ही बहनें जिला कारागार के बाहर लाइन में लग गई. बहनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए जेल प्रशासन ने अतिरिक्त व्यवस्था की. पेयजल, टेंट के साथ ही बहनों के साथ आने वाले बच्चों के लिए भी बैठने की अलग व्यवस्था की गई. लाइन में लगने के कारण किसी बहन को तबीयत खराब न हो इसके लिए जेल प्रशासन की मेडिकल टीम मुस्तैद रही. जिला कारागार प्रशासन ने चेकिंग में कोई ढील नहीं दी, हालांकि बहनों की चेकिंग के महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. इसके साथ ही चेकिंग के अलग काउंटर भी बनाए गए, ताकि चेकिंग के कारण भाई-बहन की मुलाकात में कोई बाधा उत्पन्न हो.
जिला कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने बताया कि पूर्व की अपेक्षा इस बार अपने भाइयों से मिलने आने वाली बहनों की संख्या में इजाफा हुआ है. सभी की रजिस्टर में एंट्री के बाद प्रवेश दिया गया. इस अवसर पर बाहर से 1561 महिला एवं 648 बच्चे इस प्रकार कुल 2209 परिजन अपने कुल 848 बंदियों से मुलाकात हेतु कारागार पर आये. 10 पुरूष भी बाहर से कारागार में निरूद्ध अपनी बहनो से टीका करवाने कारागार पर आये उनकी मुलाकात भी करायी गयी. उक्त के अतिरिक्त 02 बहन जिनके भाई जिला कारागार मथुरा में ही निरुद्ध थे उनकी भी मुलाकात कराकर टीका करवाया गया. भाई दूज का त्योहार सकुशल कारागार में संम्पन्न हुआ.
इस अवसर पर कारागार अधिकारी जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग, चिकित्साधिकारी डा. उपेन्द्र पाल सिंह सोलंकी व डा. उत्पल सरकार कारापाल सुरेंद्र मोहन सिंह, उपकारापाल सु करूणेश कुमारी, रवीन्द्र कुमार, दुर्गेश प्रताप सिंह व Uttar Pradeshीय अपराध निरोधक समिति के आगरा मंडल सचिव सचिव कपिल देव शर्मा, अचल तिवारी, मुकुल शर्मा, महेश शर्मा, लोकेश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

Hanuman Beniwal ने उठाई अब किसानों की ये समस्या, सीएम भजनलाल से कर डाली है मांग

कहीं आप भी सब्जी के साथ निगल तो नहीं रहे धीमा` जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई

मल्लिका शेरावत और हिमानी शिवपुरी का जन्मदिन, फिल्में कर रही हैं कमाई

स्वेटर निकाल लीजिए! यूपी में फिर बदलने वाला है मौसम, छठ के बाद इन जिलों में हो सकती है बारिश

कुरनूल में चलती बस में लगी भीषण आग, दरवाजा जाम, कई यात्रियों ने कूद कर बचाई जान




