भोपाल, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अखिल Indian आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के ब्लड बैंक से रक्त और प्लाज्मा की कालाबाजारी हो रही थी. ब्लडबैंक के ही कर्मचारी संरक्षित प्लाज्मा चुराकर बाहर के व्यक्ति को बेच रहे थे. सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल में पता चला है कि वारदात को एक कर्मचारी और एक अन्य ने अंजाम दिया है. एम्स प्रबंधन ने बागसेवनिया थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
बागसेवनिया थाने के सब इंस्पेक्टर हेमराज कुमरे ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर ज्ञानेंद्र प्रसाद एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और ब्लड बैंक शाखा के प्रभारी हैं. उन्होंने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि कुछ समय से ब्लड बैंक से खून और प्लाज्मा यूनिट के गायब होने की शिकायतें मिल रही थी. इसलिए सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमने निगरानी रखना शुरू कर दी. इसी बीच 28 सितंबर की रात नौ बजे देखा कि ब्लड बैंक यूनिट में आउटसोर्स कर्मचारी लैब टैक्निशियन के पद पर पदस्थ कर्मचारी अंकित केलकर ने दो यूनिट प्लाज्मा बैंक से निकाला और एक अज्ञात व्यक्ति को दे दिया.
उन्होंने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, इसलिए जब कर्मचारी से पूछताछ की तो वह अस्पताल से भाग गया. इसके बाद डॉक्टर ज्ञानेंद्र प्रसाद ने एम्स प्रबंधन को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. साथ ही पुलिस ने उनकी शिकायत पर गुरुवार को मामला भी दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी फरार हैं, और उनके पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा और प्लाज्मा चोरी करने की वजह का भी पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एसआई कुमरे ने बताया कि अंकित आउटसोर्स कर्मचारी है, जो कि पिछले तीन वर्षों से ब्लड बैंक में नौकरी कर रहा था. एम्स के ब्लडबैंक से कितना खून और प्लाज्मा चोरी हुआ है उसका ब्यौरा सामने नहीं आया है. एम्स प्रबंधन दस्तावेजों से मिलान कर इसका पूरा ब्यौरा जल्दी ही पुलिस को उपलब्ध कराएगा. पुलिस फिलहाल आरोपितों की तलाश में जुट गई है. आउटसोर्स कंपनी से भी कर्मचारी का ब्यौरा मांगा गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर्स एसोसिएशन का बड़ा दावा: भारत बनेगा सबसे बड़ा मार्केट, अमेरिका को पीछे छोड़ेगा
Asia Cup 2025: एशिया कप ट्रॉफी चोरी के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल
Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, सभी परेशानियां होगी दूर, बरसेगा पैसा
ये तो बेशर्मी की हद है! हार का भी जश्न मना रहा है पाकिस्तान, खिलाड़ियों को पहनाया गया फूल-माला
सांप के बिल से लेकर तोता तक` अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने