पन्ना : जुलूस में बोलेरो ने 25 लोगों को रौंदा, 15 गम्भीर, दो की मौत
पन्ना, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पवई स्थित मोहंद्रा मार्ग पर खम्हरिया मोड़ पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब ग्राम खम्हरिया के लोग दशहरा पर्व पर चल जुलूस लेकर दुर्गा मां का विसर्जन करने तालाब जा रहे थे, तभी पवई मोहन्द्रा मार्ग पर खम्हरिया मोड में गुरूवार शाम एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवारों को सीधे टक्कर मार दी, तेज गति होने से पहले मोटरसाइकिल सवारो को कुचला, फिर चल जुलूस में शामिल लगभग 25 लोंगों को कुचल कर घायल कर दिया. जिसमें 15 लोगों की गम्भीर चोंटें लगने की बात बताई गईं. सूचना मिलते ही एसपी पन्ना निवेदिता नायडू मौंके पर पहुंची और घायलों को तत्काल पवई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कटनी जबलपुर के लिए रेफर किया गया. ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार केशव प्रसाद उम्र (61), राहुल पटेल(16) रूपलाल (40), राजपाल (32), बलिराम (19), कौशलेंद्र सिंह (29), अंतु आदिवासी(45), सुशील पाल (15), पप्पू राजा (42), दद्दू राजा (38), पुरुषोत्तम (30), शिवम (10), पुष्पेंद्र सिंह (54), कौशलेंद्र (28) सभी ग्राम खम्हरिया के निवासी बताए जा रहे है! कटनी जिला चिकित्सालय में पुरषोत्तम पटेल और राकेश पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हरिया मोड़ पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए भीषण हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह पवई-मोहन्द्रा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. यह चक्काजाम लगभग पांच घंटे तक रहा जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.प्रदर्शन कारी घटना की उच्चस्तरीय जांच,मृतको व घायलों के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग पर अड़े रहे.
मौके पर शाहनगर एसडीएम रामहेत चौधरी, तहसीलदार पवई त्रिलोक सिंह, एसडीओपी भावना सिंह दांगी, थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ पहुँचे. जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. करीब पांच घंटे तक मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला औऱ मामले को शांत करवाया गया मृतकों को कटनी जिला चिकित्सालय में पीएम होने के बाद ग्रह ग्राम लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
विरासत महोत्सव में सड़कों पर दिखीं 1928 से 1980 तक की विंटेज कारें व स्कूटर
रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर बीसीसीआई में मतभेद: रिपोर्ट से 'अंदरूनी कहानी' का हुआ खुलासा
Karwa Chauth Chandra Darshan : करवा चौथ पर बन रहा है शुभ योग, जानें तिथि और चंद्रोदय का समय
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान की खराब शुरुआत, मजबूत स्थिति में भारतीय टीम
एलबीडब्ल्यू की अपील पर था सभी का ध्यान, दीप्ति शर्मा ने दिखाई चालाकी, मुनीबा अली को लौटना पड़ा पवेलियन