चेन्नई, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Captain आशु मलिक (14 प्वाइंट) की अगुवाई में एक और दमदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 61वें मैच में यूपी योद्धाज को 43-26 से हरा दिया.
10 मैचों में नौवीं जीत के बाद दबंग दिल्ली अब 18 प्वाइंट लेकर अंकतालिका में फिर से नंबर वन पायदान पर पहुंच गई है. दबंग दिल्ली की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है. वहीं, यूपी योद्धा को 10 मैचों में छठी हार झेलनी पड़ी है.
दबंग दिल्ली के लिए आशु मलिक के 14 प्वाइंट के अलावा अजिंक्य पवार और फजल अत्राचली ने चार-चार प्वाइंट जुटाए. यूपी योद्धाज के लिए सिर्फ गगन गौड़ा चले, जिन्होंने 12 प्वाइंट हासिल किए.
यूपी योद्धाज ने शुरुआती कुछ मिनटों में दबंग दिल्ली को कड़ी टक्कर दी और उसे 5-5 की बराबरी पर रोके रखा. गगन गौड़ा के चार प्वाइंट के दम पर योद्धाज ने पहले दस मिनट के खेल में 8-6 की लीड बना ली. इसी बीच, मैच के 13वें मिनट में दिल्ली के Captain आशु मलिक ने सुपर रेड लगाकर तीन प्वाइंट हासिल कर लिए और अपनी टीम को 10-8 से आगे कर दिया.
आशु ने फिर अगली ही रेड में यूपी योद्धाज को ऑलआउट कर दिया और दबंग दिल्ली 14-9 से लीड में आ गई. दिल्ली के लिए जहां आशु चल रहे थे तो वहीं यूपी के लिए गगन गौड़ा प्वाइंट ला रहे थे. लेकिन हाफ टाइम तक दबंग दिल्ली की टीम 17-13 की लीड बनाए हुई थी.
दूसरा हाफ शुरू होते ही आशु मलिक ने इस सीजन का अपना आठवां सुपर-10 पूरा कर लिया. उधर यूपी के लिए गगन ने भी इस सीजन का अपना पांचवां सुपर-10 लगा दिया. 25वें मिनट तक यूपी फिर से ऑलआउट की कगार पर पहुंच गई. अगले ही मिनट में दिल्ली ने यूपी को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया और स्कोर को 25-17 तक पहुंचा दिया.
दबंग दिल्ली के पास 30वें मिनट तक नौ प्वाइंट की लीड हो चुकी थी और उसका स्कोर 29-20 का था. दिल्ली ने यहां से लगातार प्वाइंट लेते हुए 35वें मिनट तक स्कोर को 34-23 तक पहुंचा दिया.
मैच के 38वें मिनट में दिल्ली ने तीसरी बार यूपी योद्धाज को ऑलआउट करके स्कोर को 39-24 से अपने पक्ष में रखा. यूपी योद्धाज अब मैच में बिल्कुल गंवी चुकी थी और दिल्ली ने अपनी विशाल लीड को कायम रखते हुए 43-26 से शानदार जीत दर्ज कर ली.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
Women's World Cup 2025: 5 मैच में 4 शतक... ताजमिन ब्रिट्स ने विश्व कप में बल्ले से मचाई तबाही, स्मृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूटा
साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप में खोला खाता, न्यूजीलैंड को एकतरफा मैच में 6 विकेट से हराया
भारत 32 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना सकता है, कोई भी वॉरेन बफे हो सकता है : रामदेव अग्रवाल
पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया` था कपड़े उतारना, लगी ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है
10-30-40-60 मिनट की वॉक, वजन से लेकर घटाएगी डिप्रेशन भी, आज से ही करें स्टार्ट