दुमका, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोपीकांदर-पाकुड़िया मार्ग के दलदली गांव के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक घायल हो गए. दुर्घटना के बाद ट्रेलर भागने में सफल रहा. दुर्घटना में बाईक चालक जोना टुडू (28) की मौके पर मौत हो गई है. वहीं बाइक पर सवार दो युवकों रूपन कुंवर और मार्कुस हांसदा को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. मृतक जोना टुडू और मार्कुस हांसदा गोपीकांदर थाना क्षेत्र के चंद्रमाली गांव का रहने वाला है.
रूपन कुंवर खेड़ीबाड़ी गांव का रहने वाला है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने जोना टुडू को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका रेफर कर दिया गया. घायल रूपन कुंवर ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर सुरजुडीह Football प्रतियोगिता में मैच खेलने गया था. वहां से आने के दौरान दुर्घटना का वह शिकार हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद गिट्टी लदे ट्रेलर भाग रहा था जिसे जब्त कर लिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

AQI 300 पार... घर में फिर कैद हुआ दिल्ली-NCR, लोगों पर कर रहा सीधा अटैक

महाराष्ट्र के पुणे में दिनदहाड़े 17 साल के लड़के की हत्या, दोस्त को भी किया घायल, 3 नाबालिग हिरासत में

ये 20 ऐप कर रहे आपकी जासूसी, कुछ तो रोज चलाते हैं आप, एक-एक नाम जानकर हो जाएं बेहद अलर्ट

सर्दियों में फ्रिज को कितने नंबर पर चलाना चाहिए? छोटी सी गलती करा सकती है मोटा खर्चा

Apple की AirPods में 'Live Translation' फीचर जल्द पहुंचेगा यूरोपीय संघ में, दिसंबर से होगी शुरुआत




