भाेपाल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ मोहन यादव आज (बुधवार काे) ओरछा जाएंगे. जहां वे रामराजा लोक का भूमिपूजन करेंगे. 332 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. इसके अलावा सिंगरौली भी जाएंगे. जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार Chief Minister डाॅ. यादव दोपहर 12:50 बजे भोपाल से ओरछा जाएंगे. ओरछा में रामराजा लोक के द्वितीय चरण के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. 257 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन और 74 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. वे 332 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे. जुझार सिंह महल का भ्रमण कर रामराजा लोक फेस-1 के निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन करेंगे.
इसके साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी. सीएम रामराजा वृद्धाश्रम में भोजन करेंगे. इसके बाद Chief Minister डाॅ. यादव शाम 4:45 बजे देवसर, जिला सिंगरौली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 6:45 बजे भोपाल वापस लौटेंगे. भोपाल में रात 8 बजे अरेरा कॉलोनी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
Crime News: गुरुकुल प्रमुख नाबालिग का करता था यौन उत्पीड़न, पीड़िता ने कहा मुक्का मारता, छाती को छूता और फिर....
'बिग बॉस 19' में दिखा इमोशन का तड़का, दिवाली पर मिला परिवार का प्यार लेकिन चुकानी पड़ी बड़ी कीमत
एक पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख` शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम घोषित किए
AIMIM Of Owaisi In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी इस बार बड़े पैमाने पर ताल ठोक रहे, 35 सीट पर प्रत्याशी उतार तेजस्वी को देंगे झटका!