गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूरे देश के साथ Assam में भी चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज ‘नहाए-खाए’ के साथ हो गई. इस अवसर पर Assam के Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने श्रद्धालुओं और नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं.
Chief Minister ने अपने संदेश में कहा, “‘नहाए-खाए’ छठ पूजा का पहला दिन है, जो शरीर और मन की शुद्धि का प्रतीक माना जाता है. सूर्य देव एवं छठी मइया सभी व्रतियों और उनके परिवारों की मनोकामनाएं पूर्ण करें. हार्दिक शुभकामनाएं.”
छठ पर्व का पहला दिन ‘नहाए-खाए’ के रूप में मनाया जाता है, जिसमें व्रती शुद्ध आहार ग्रहण कर व्रत की शुरुआत करते हैं. इसके बाद क्रमशः ‘खरना’, ‘सांझ का अर्घ्य’ और ‘भोर का अर्घ्य’ के साथ पर्व सम्पन्न होता है.
गुवाहाटी समेत Assam के विभिन्न हिस्सों में छठ घाटों की सफाई और सजावट का काम जोरों पर है. स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

रोहित रॉय ने बेटे को दी 18वें जन्मदिन की बधाई, अभिनेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट

खेड़ापति हनुमान मंदिर: भोपाल के हनुमान मंदिर में शिला पर लिखी जाती है मनोकामना

टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, चोट के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

बॉलीवुड के नए वर्जन गानों की चमक, 'एक दीवाने की दीवानियत' से लेकर 'दिलबर' तक

Fatuha Seat: बिहार के फतुहा सीट पर सबसे मजबूत 'C' फैक्टर, अबकी बार गढ़ बचा पाएंगे रमानंद यादव?





