उरई, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . उरई की जिला अस्पताल में बुधवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने नई इंटीग्रेटेड सेंट्रल लैब का अनावरण किया. इस लैब के शुरू होने से मरीजों को अब एक ही छत के नीचे पैथोलॉजी की सभी जांचों की सुविधा मिलेगी.
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि इस लैब में एक दिन में 500 मरीजों की जांच की जा सकती है, जिससे मरीजों को अपनी जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लैब में आधुनिक मशीनें और तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे जांच की गति बढ़ेगी. इस लैब के शुरू होने से मरीजों को कई लाभ होंगे. उन्हें अब खून की जांच के लिए प्राइवेट लैब में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी. सदर विधायक गौरी शंकर बर्मा ने कहा, अब आम जनता का शोषण नहीं होगा और उन्हें सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इस लैब के शुरू होने से उरई जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि लैब का उद्देश्य मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच सुविधाएं प्रदान करना है.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, वीडियो में जानें रातें ठंडी तो दिन में चढ़ रही गर्मी, 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा तापमान
Hanuman Beniwal ने नरेश मीणा से किया अनशन तोड़ने का आग्रह, भजनलाल सरकार के लिए बोल दी ये बात
बिहार के महिला वोट को साधने का PM Modi ने बनाया मास्टरप्लान, 75 लाख महिलाओं के खाते में आयेंगे 10000 रूपए
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एचएएल में से कौन सा Defense Stock दे सकता है बेहतर रिटर्न? एक्सपर्टस ने बताए रेशनल्स
बिहार में किसकी बनेगी सरकार, किसको मिलेगा बहुमत, कौन होगा सीएम? सामने आया चौंकाने वाला ताजा सर्वे