उदयपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). थाना भीण्डर क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की गंभीर घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई जिला Superintendent of Police योगेश गोयल के निर्देशन में की गई.
प्रकरण के अनुसार, 1 अक्टूबर 2025 को रावलीपोल, भीण्डर में दीपक ओड पर चाकू से हमला किया गया. घायल के मामा अर्जुन ओड ने थाना भीण्डर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर पर मौजूद थे, तभी उन्हें फोन पर सूचना मिली कि दीपक ओड पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है. वे तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां घायल दीपक ने बताया कि उसकी राहुल ओड पुत्र नेतराम ओड, भूरिया उर्फ संजय ओड पुत्र शंकर ओड और उदेश उर्फ अजय ओड पुत्र पप्पू ओड से पुरानी रंजिश चल रही थी.
घटना के समय तीनों आरोपी रावलीपोल पहुंचे और दीपक को रोककर मारपीट करने लगे. इसी दौरान राहुल ओड ने चाकू से दीपक के पेट और कान के पास वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे गंभीर स्थिति के कारण उदयपुर रेफर कर दिया.
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 149/2025 धारा 109(1), 3(5) बी.एन.एस. 2023 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. जिला Superintendent of Police योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त Superintendent of Police खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल और वृताधिकारी वल्लभनगर राजेन्द्र जैन के सुपरविजन में, थाना प्रभारी पूनाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई.
टीम ने तकनीकी व आसूचना सहयोग से तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे में तीनों आरोपियों — राहुल ओड, उदेश उर्फ अजय ओड और भूरिया उर्फ संजय ओड — को डिटेन कर पूछताछ की. पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है.
पुलिस जांच में सामने आया कि करीब एक वर्ष पूर्व भीण्डर निवासी करण ओड एक लड़की को उदयपुर से लेकर आया था. इस मामले में लड़की के परिजनों ने दीपक ओड से पूछताछ की थी, जिसके दौरान दीपक ने करण और संजय की जानकारी दी थी. बाद में दीपक की सहायता से लड़की वालों ने राहुल ओड को पकड़वाया, जिसने आगे चलकर करण और संजय को भी पकड़वाने में मदद की. इसी घटना से दोनों पक्षों के बीच रंजिश गहराई, जो इस हमले का कारण बनी.
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश