मुरादाबाद, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना मूंढापांडे पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार बेचने के आरोपित को Monday को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
मूंढापांडे के खानपुर लक्की निवासी रूबी पत्नी शहबाज ने एक साल पहले मूंढापांडे थाना में नियामतपुर इकरोटिया निवासी सुबहान को अपनी कार किराए पर चलाने के लिए दी थी. आरोप है कि सुबहान गाजियाबाद निवासी नावेद व हरीश के साथ मिलकर कार गायब कर दी थी.
मूंढापांडे थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा थानाक्षेत्र के राजीव नगर निवासी हरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में बताया कि उसने और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार दिल्ली में बेच दी थी. Monday दोपहर पुलिस ने मामले में आरोपित हरीश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है.————–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
बिहार चुनाव से पहले 246 करोड़ से ज्यादा की नकदी और नशीले पदार्थ जब्त
पंडित निखिल रंजन बनर्जी: सितार के जादूगर की अनकही कहानी
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीमाता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की
गाजा को लेकर पाकिस्तान में टीएलपी का हिंसक आंदोलन, कई लोगों की मौत-हालात बेकाबू
एक ऐसा देश जहाँ दुल्हन की तरह बेच` दी जाती है लड़कियां, अजीबोग़रीब है यह परम्परा!