नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले में बृहस्पतिवार को डेंगू के 10 नए मामले सामने आए. अब कुल मरीजों की संख्या 618 तक पहुंच गई है. इस बीच, मलेरिया विभाग ने कासना बरौला और सदरपुर को डेंगू हॉट स्पॉट घोषित किया है. इन क्षेत्रों से तीन से चार डेंगू के मरीज मिले हैं, जिसके बाद विभाग ने इन इलाकों में विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की है.
जिला मलेरिया अधिकारी कृति श्रुति वर्मा ने बताया कि टीम ने वाजीदपुर सहित कई अन्य क्षेत्रों में लार्वा जांच अभियान चलाया. लेकिन इन क्षेत्रों में कोई लार्वा नहीं पाया गया. अधिकारी का कहना है कि तापमान में गिरावट हो रही है, जिससे उम्मीद है कि डेंगू के मामलों में धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हो जाएगी. हालांकि, नोएडा के आसपास के दिल्ली के इलाकों से भी लोग यहां आकर डेंगू के टेस्ट करा रहे हैं और पॉजिटिव मिल रहे हैं. क्रॉस वेरिफिकेशन के दौरान इसके मामलों की जानकारी मिल रही है. इन मरीजों की जानकारी दिल्ली के अधिकारियों को भेजी जा रही है, ताकि वह उस क्षेत्र में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कर सकें.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

फिल्टर जैसा लुक अब मेकअप से, जान लो क्या है ब्लरिंग मेकअप, शादी सीजन में आएगा बहुत काम

ललितपुर जेल में DM, SP और DIG की रेड, सलाखों के अंदर फोन चलाता मिला कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका, जेलर समेत 3 अफसर नपे

झटका! महंगे हुए स्मार्टफोन, टॉप कंपनियों ने 2000 रुपये तक बढ़ाई कीमत, जानें वजह

'महुआ सीट से हम जीत रहे', किस आधार पर तेज प्रताप यादव ने कर दिया दावा, जानिए बड़ी बात

हींग के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे करें उपयोग




