फरीदाबाद, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि सोनपाल निवासी गांव चमनपुरा जिला गुरुग्राम ने पुलिस चौकी अनखीर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व वह अपनी मोटरसाईकिल पर परसोन मंदिर आया था। जहां मंदिर के बाहर से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई। जिस पर थाना सुरजकुण्ड में चोरी से संबंधित धारोंओं में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने करन (25) निवासी सुंदर कालोनी फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाइकिल सहित लेजर वैली पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। जिसने पुरानी चाबी लगाकर मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर लिया। वह छह महीने पहले ही जेल से बाहर आया है। आरोपी पर पूर्व में भी स्नैचिंग व चोरी के मामलें दर्ज है। आरोपी को मंगलवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
ग्रामीण संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हुए खेती एवं पशुपालन व्यवसाय से जुड़े रहना जरुरी
विज्ञान मेले में छात्रा दीवा व्यास का पहला स्थान
दिव्यांग यात्रियों के लिए किराये में 25% से 75% तक विशेष छूट : अब तक जारी हुए 616 दिव्यांग रियायत कार्ड
इधर दूल्हे को कराया इंतजार तो उधर प्रेमी` संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड
अनोखी प्रथा: इस गांव की नई नवेली दुल्हन` को साल में 5 दिन रहना पड़ता है निवस्त्र, जाने आखिर क्यों