चंपावत, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . चंपावत जनपद के टनकपुर में जल पुलिस के गोताखोर रविन्द्र कुमार को Monday को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान 600 से अधिक लोगों की जान बचाने सहित उनके असाधारण साहसिक कार्यों के लिए दिया गया. यह सम्मान तहसील सभागार, टनकपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया.
जिलाधिकारी मनीष कुमार और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने रविन्द्र कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. प्रशासन ने उनके मानवीय कार्यों और कर्तव्यनिष्ठा को सराहा, जिसमें उन्होंने कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों का जीवन बचाया. इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने रविन्द्र कुमार और उनकी टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उनकी कर्मठता, निष्ठा और सेवा भावना प्रशासन तथा समाज दोनों के लिए प्रेरणास्रोत है. जिलाधिकारी ने उनके समर्पण को जनसेवा की सच्ची भावना का प्रतीक बताया.
गोताखोर रविन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अब तक 600 से अधिक लोगों की जान बचाई है. उन्होंने इस सम्मान के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे केवल अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हैं. इस सम्मान समारोह में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा सहित जिले के कई अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like

मध्य प्रदेश में लाडली बहनाओं में खुशी की लहर, 250 रुपए का किया इजाफा

इस पेड़ˈ की छाल करती है ब्लड शुगर कंट्रोल, बस दिन में एक बार कर लें इसका सेवन﹒

27 सालˈ तक बेटी को कमरे में रखा कैद, सड़ गए थे पैर, दुनिया से कहा- गुम हो गई, फिर…﹒

दिल्ली ब्लास्ट के बाद राम मंदिर की सुरक्षा और सख्त हुई, अयोध्या में हाई अलर्ट, आने-जाने वालों की हो रही जांच

क्या गंभीर का इशारा रोहित और विराट की ओर? वनडे सीरीज में हार के बाद बोले- 'टीम का रिज़ल्ट व्यक्तिगत परफॉर्मेंस..'




