हनुमानगढ़ी-रामलला दर्शन के बाद बस्तीवासियों संग दीप जलाएंगे सीएम योगी
अयोध्या, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नौवां दीपोत्सव इस बार अयोध्या के इतिहास में एक नई सामाजिक परंपरा जोड़ने जा रहा है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने तय किया है कि दीपोत्सव के अगले दिन वे निषाद और मलिन बस्ती के परिवारों के बीच जाकर उनके साथ दिवाली का पर्व मनाएंगे. Chief Minister का यह कार्यक्रम इस संदेश के साथ आयोजित किया जा रहा है कि प्रभु श्रीराम की नगरी में किसी भी घर का दीपक बुझा न रहे.
हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करेंगे Chief Minister
दीपोत्सव के मुख्य दिन Chief Minister योगी आदित्यनाथ पहले हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर हनुमान जी का दर्शन-पूजन करेंगे, उसके बाद रामलला के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. Chief Minister भगवान श्रीराम से प्रदेश की समृद्धि, शांति और लोकमंगल की कामना करेंगे. इसके पश्चात वे अयोध्या के प्रमुख संतों और मठ-महंतों से भेंटकर आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे व कारसेवक भी जाएंगे.
निषाद बस्ती में फलाहार और दीप प्रज्वलन
रामलला के दर्शन के बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ वार्ड संख्या एक के अभिरामदास नगर (निषाद बस्ती) जाएंगे, जहां वे स्थानीय परिवारों के साथ दिवाली का पर्व मनाएंगे. इस दौरान Chief Minister सामुदायिक रूप से फलाहार करेंगे और लगभग 400 लोगों के साथ दीप जलाकर सामूहिक उत्सव में शामिल होंगे. Chief Minister निषाद परिवारों के घर जाकर दीप प्रज्वलित करेंगे, बच्चों को मिठाइयां और ट्रॉफियां वितरित करेंगे, तथा कुछ वरिष्ठ नागरिकों से संवाद कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं देंगे.
मलिन बस्ती देवकली में बच्चों संग मनाएंगे दिवाली
इसके बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ वार्ड देवकली की मलिन बस्ती पहुंचेंगे, जहां वे बच्चों का उत्साह बढ़ाएंगे और उनके साथ दीप जलाकर दिवाली की खुशियां साझा करेंगे. Chief Minister का यह कार्यक्रम समाज के गरीब, वंचित और पिछड़े तबकों के बीच समरसता और सहभागिता का सशक्त संदेश देगा.
प्रशासन ने की चाक-चौबंद तैयारियां
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि Chief Minister के इस विशेष कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बस्तियों में सुरक्षा, स्वच्छता, रोशनी और सजावट के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. नगर निगम, विद्युत विभाग और सफाई कर्मी लगातार सक्रिय हैं. जहां-जहां Chief Minister का भ्रमण प्रस्तावित है, वहां सड़कों की मरम्मत, दीपों की सजावट और सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है.
अधिकारियों के अनुसार, Chief Minister योगी आदित्यनाथ का यह कार्यक्रम दीपोत्सव की उस मूल भावना को जीवंत करता है, जिसमें हर वर्ग, हर बस्ती और हर व्यक्ति को शामिल करने का संकल्प निहित है. Chief Minister का उद्देश्य स्पष्ट है दीपोत्सव सिर्फ अयोध्या की झिलमिलाती सड़कों तक सीमित न रहे, बल्कि हर बस्ती, हर घर तक उसका प्रकाश पहुंचे.—————
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
Aadhaar Card : अब घर बैठे सुलझाएं आधार कार्ड की हर समस्या, UIDAI ने शुरू की नई सुविधा
बिहार चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से टिकट
डबल इंजन सरकार से दिल्ली में हो रहा उजाला : बांसुरी स्वराज –
प्लास्टिक की कुर्सियों के पीछे क्यों होते हैं छेद, डिजाइन` के लिए नहीं बल्कि ये है असली कारण
'कांतारा: चैप्टर 1' स्टार ऋषभ ने की पत्नी प्रगति की तारीफ, बोले, 'डबल रोल निभाया, दोनों फ्रंट्स पर मास्टर स्ट्रोक'